शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
मदनपुर (औरंगाबाद). मदनपुर प्रखंड स्थित धर्मशाला के प्रांगण में आम आदमी पार्टी ने एक शोकसभा कर वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित रंजन उर्फ सोनू को आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड […]
मदनपुर (औरंगाबाद). मदनपुर प्रखंड स्थित धर्मशाला के प्रांगण में आम आदमी पार्टी ने एक शोकसभा कर वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित रंजन उर्फ सोनू को आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लालू कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड संयोजक सुनील सिंह उर्फ सेठ जी ने किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि अमित रंजन उर्फ सोनू के निधन से आम आदमी पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, प्रखंड संयोजक सुनील सिंह उर्फ सेठी जी ने कहा कि अमित रंजन उर्फ सोनू जी एक कुशल संगठनकर्ता थे. उनके नेतृत्व में पूरे जिले में आम आदमी पार्टी का विस्तार हुआ. ये सीधे तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक अरविंद केजरीवाल से जुड़े रहते थे. शोकसभा में प्रखंड कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, कुमार रविराज व राजीव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.