कुटुंबा में पुलिस-पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट 18 से
(फोटो नंबर-10) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बैठक करते थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधि.कुटुंबा (औरंगाबाद). सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू कराने को लेकर रविवार को कुटुंबा थाना परिसर में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुभाष राय ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस व पब्लिक के संबंधों को मधुर बनाने के उद्देश्य से क्रिकेट यह टूर्नामेंट कराया जा रहा […]
(फोटो नंबर-10) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बैठक करते थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधि.कुटुंबा (औरंगाबाद). सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू कराने को लेकर रविवार को कुटुंबा थाना परिसर में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुभाष राय ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस व पब्लिक के संबंधों को मधुर बनाने के उद्देश्य से क्रिकेट यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है. बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों की टीमों को इसमें शामिल होने के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया बताया कि 18 दिसंबर को दधपा और जगदीशपुर के बीच प्राचीन गढ़ कुटंुबा के खेल मैदान में लीग मैच खेला जायेगा. 19 दिसंबर को मटपा व पिपरा बगाही के बीच व 20 दिसंबर को कुटुंबा व सूही के बीच मैच खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि 22 और 24 दिसंबर को पिपरा बगाही के खेल मैदान में सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे. 28 दिसंबर को कुटुंबा के खेल मैदान में मैच खेला जायेगा. इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, मुखिया संजय सिंह, रमता प्रसाद सिंह, शकुंतला देवी, पैक्स अध्यक्ष कुमुद रंजन मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार, सरपंच सत्येंद्र सिंह, चुनमुन सिंह, रिंकू सिंह, अजम इमाम व संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.