अंजनी अध्यक्ष व विनोद बने संयोजक
उत्प्रेरण केंद्र के स्वयंसेवकों की समिति गठित औरंगाबाद (नगर)क्लब रोड स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को जिले के सभी उत्प्रेरण केंद्र में कार्यरत स्वयं सेवकों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामेश्वर राम ने की. इस दौरान सभी स्वयं सेवकों ने सेवा स्थायी करते हुए विद्यालय में समायोजित करने की मांग सरकार से […]
उत्प्रेरण केंद्र के स्वयंसेवकों की समिति गठित औरंगाबाद (नगर)क्लब रोड स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को जिले के सभी उत्प्रेरण केंद्र में कार्यरत स्वयं सेवकों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामेश्वर राम ने की. इस दौरान सभी स्वयं सेवकों ने सेवा स्थायी करते हुए विद्यालय में समायोजित करने की मांग सरकार से की. इस दौरान एक समिति का भी गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अंजनी कुमार सिंह को अध्यक्ष, सरिता कुमारी को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, बैजनाथ ठाकुर को सचिव, संगीता देवी को महासचिव, विनोद कुमार मिश्रा को संयोजक बनाया गया. अध्यक्ष घोषित किये जाने पर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हक व अधिकार लेने के लिए एक रणनीति तय की जायेगी और सरकार के विरुद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में रामेश्वर राम, अजय कुमार, रामरूप राम सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे.