गावों में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
कुटुंबा (औरंगाबाद)कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है. इस क्रम में दर्जनों गांव के लोगों का भाजपा सदस्य बनाया गया है. भाजपा दलित सेना के प्रदेश महामंत्री सोरी पंचायत के मुखिया बालचंद पासवान के नेतृत्व में पोखराही, कुटुंबा, सिकरिया, पइया, राजपुर,सोरी, चिंतावन बिगहा, सैयदपुर, कासिमपुर, ओरडीह, रामनगर, बेनी, हनेया, भलुआड़ी, लहंग करमा, […]
कुटुंबा (औरंगाबाद)कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है. इस क्रम में दर्जनों गांव के लोगों का भाजपा सदस्य बनाया गया है. भाजपा दलित सेना के प्रदेश महामंत्री सोरी पंचायत के मुखिया बालचंद पासवान के नेतृत्व में पोखराही, कुटुंबा, सिकरिया, पइया, राजपुर,सोरी, चिंतावन बिगहा, सैयदपुर, कासिमपुर, ओरडीह, रामनगर, बेनी, हनेया, भलुआड़ी, लहंग करमा, टंडवा, गोवास, विशुनपुर, तमसी, मित्रसेनपुर आदि गांवों मंे सभी वर्गों के महिला व पुरुष वर्ग से तीन हजार से ऊपर लोगों को भाजपा से जोड़ दिया गया. इस संबंध में महामंत्री श्री पासवान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. इस अवसर पर विनय सिंह, विजय सिंह, शशिभूषण ओझा, विनय सिंह, टुनटुन तिवारी आदि थे.