गरीबों की सेवा मानवता का है धर्म(फोटो नंबर-20) परिचय-पुराना शहर में कंबल वितरण करते व्यवसायी प्रभात कुमार तथा उपस्थित लाभुक

दाउदनगर (अनुमंडल)स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से एक समारोह आयोजित कर 150 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यह कंबल वितरण राजेंद्र प्रसाद, चिंटु मिश्रा, मुकेश मिश्रा, प्रफुल्ल चंद्रा, पंकज कुमार,चंचल कुमार मिश्र, विकास कुमार, राजू चंद्रवंशी, सुनील कुमार, शमीम खान, गणेश कुमार व कमाल खान समेत अन्य लोगों के संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

दाउदनगर (अनुमंडल)स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से एक समारोह आयोजित कर 150 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यह कंबल वितरण राजेंद्र प्रसाद, चिंटु मिश्रा, मुकेश मिश्रा, प्रफुल्ल चंद्रा, पंकज कुमार,चंचल कुमार मिश्र, विकास कुमार, राजू चंद्रवंशी, सुनील कुमार, शमीम खान, गणेश कुमार व कमाल खान समेत अन्य लोगों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसका उद्घाटन युवा व्यवसायी प्रभात कुमार, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद व एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ विकास मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इनके अलावे सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार यादव, अमरेश कुमार यादव समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा मानवता का धर्म है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस भयंकर सर्दी में हमें गरीबों व असहायों की मदद के लिए आगे आना होगा. ऐसे आयोजनों के माध्यम से पुण्य का काम होता है. हम सबों को बढ़ चढ़ कर लोगों की सेवा करनी चाहिए.