शिक्षक संघ के राज्य पर्षद सदस्यों का हुआ चुनाव
दाउदनगर (अनुमंडल)बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य पर्षद सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया. जानकारी के अनुसार, बालिका इंटर विद्यालय में प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव मंे उपस्थित 108 मतदाताओं ने सारे पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन कर दिया. लेकिन जब राज्य पर्षद के तीन सदस्यों को चुनने की बारी आयी तो पांच उम्मीदवार हो […]
दाउदनगर (अनुमंडल)बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य पर्षद सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया. जानकारी के अनुसार, बालिका इंटर विद्यालय में प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव मंे उपस्थित 108 मतदाताओं ने सारे पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन कर दिया. लेकिन जब राज्य पर्षद के तीन सदस्यों को चुनने की बारी आयी तो पांच उम्मीदवार हो गये. इसे बाद मतदान की नौबत आ गयी. संगठन के निर्वाची पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार कश्यप व शशिभूषण लाल ने मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी. इसमें राष्ट्रीय इंटर स्कूल के सहायक शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह 75 मत, उच्च विद्यालय शमशेरनगर के सहायक शिक्षक रंजन कुमार 56 मत व बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सारंगधर सिंह 55 मत लाकर निर्वाचित हुए. जबकि, विनय कुमार को 52 व मिथलेश्वर प्रसाद को 42 मत मिले.