(फोटो नंबर-5)परिचय- नदी व ध्वस्त घर के पास प्रदर्शन करते महिला व पुरुष

बिलारू मठिया के गांववाले हर साल नदी के पानी से हो रहे बेघरप्रदर्शन कर दी आत्मदाह की चेतावनीगांववालों ने कहा, सीओ व विधायक को समस्या से अवगत करने पर कोई पहल नहीं देवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड की बंतारा पंचायत के बिलारू मठिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को जनप्रतिनिधि व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 4:01 PM

बिलारू मठिया के गांववाले हर साल नदी के पानी से हो रहे बेघरप्रदर्शन कर दी आत्मदाह की चेतावनीगांववालों ने कहा, सीओ व विधायक को समस्या से अवगत करने पर कोई पहल नहीं देवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड की बंतारा पंचायत के बिलारू मठिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को जनप्रतिनिधि व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शन हथियारा पंचायत के पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया. प्रदर्शन कर रहे बबीता देवी, शांति देवी, मंजु देवी, नीलम देवी, विमला देवी, रामजन्म सिंह, पूर्व सरपंच नरेश यादव, रघुनंदन सिंह सहित दर्जनों महिला व पुरुषों का कहना था कि प्रत्येक वर्ष बरसात में नदी की धारा से कटाव के कारण गांववाले बेघर हो जाते हैं. इस वर्ष भी सावन में नदी के पानी से कटाव के कारण रहाई सिंह, गया सिंह व अशोक सिंह का घर ध्वस्त हो गया था. इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय व अंचलाधिकारी को दी गयी थी. स्थानीय विधायक को भी समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की. लोगों का कहना है कि इस गांव में ज्यादातर पिछड़े वर्गों के लोग निवास करते हैं. बावजूद इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सरकार पिछड़े लोगों के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन, वह पैसे से जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी पेट भर रहे हैं. पंचायत में मनरेगा के काम में वैसे लोगों के नाम पर पैसे की निकासी की गयी है, जो कभी मजदूरी करने गये ही नहीं. इस गांव में कोई अधिकारी तक देखने नहीं आते की विकास हुआ है या नहीं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अगर इन सारी समस्याओं पर जिलाधिकारी ध्यान नहीं देते है, तो हमलोग दर्जनों ग्रामीण एकत्रित होकर आत्मदाह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version