तीन सुपारी किलर गिरफ्तार ,आ रहे थे व्यवसायी की हत्या करने(फोटो नंबर-12)परिचय-प्रेस वार्ता करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद( पेज वन)

दाउदनगर(अनुमंडल):दाउदनगर पुलिस एवं रोहतास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोन तटीय क्षेत्र के महदेवा घाट के पास से अनुमंडल मुख्यालय के एक व्यवसायी की हत्या करने आ रहे तीन सुपारी किलरो को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एक देशी कटटा , पांच 3.15 बोर की गोली, दो एसएलआर की गोली ,तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 5:01 PM

दाउदनगर(अनुमंडल):दाउदनगर पुलिस एवं रोहतास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोन तटीय क्षेत्र के महदेवा घाट के पास से अनुमंडल मुख्यालय के एक व्यवसायी की हत्या करने आ रहे तीन सुपारी किलरो को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एक देशी कटटा , पांच 3.15 बोर की गोली, दो एसएलआर की गोली ,तीन मोबाइल और एक बिना नंबर की हीरोहोंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद ने एक प्रेस बयान में बताया कि दाउदनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं रोहतास के क्राइम कंट्रोल यूनिट के प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों ओर से घेराबंदी कर मंगलवार को भोजपुर जिले के इमादपुर निवासी कुख्यात अपराधी राजेश कुमार उर्फ बिठल ,संजीत कुमार सिंह उर्फ माखन और टिंकु कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तीनों अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने दाउदनगर आ रहे है. तीनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया कि तीनों दाउदनगर में एक व्यवसायी की हत्या करने आ रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों को बुलाने वाले व्यक्ति का भी खुलासा हो चुका है.हालांकि उन्होंने उसके नाम का खुलासा नहीं किया और कहा कि जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी होगी. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष हत्या की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version