छुट्टी हुई रद्द तो पोशाक योजना का होगा विरोध
औरंगाबाद (कोर्ट)परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा मांगों को लेकर 22 दिसंबर को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 22 दिसंबर को पटना में नियोजित शिक्षकों द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. इसे रोकने […]
औरंगाबाद (कोर्ट)परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा मांगों को लेकर 22 दिसंबर को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 22 दिसंबर को पटना में नियोजित शिक्षकों द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. इसे रोकने के लिए सरकार 22 दिसंबर से ही होने वाली छुट्टी को रद्द करने की तैयारी कर रही है. वह भी पोशाक योजना की क्रियान्वयन के लिए. यदि केवल पोशाक बांटने के लिए सरकार छुट्टी रद्द करती है तो सूबे के नियोजित शिक्षक पोशाक योजना का ही विरोध करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अपना हथकंडा अपना कर नियोजित शिक्षकों को रोकना चाहती है. पर, सरकार को शिक्षकों की मांगों को पूरा करना होगा. जिला महासचिव ने जिले के सभी शिक्षकों से एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है.