महापरीक्षा को लेकर प्रेरकों ने की बैठक (फोटो नंबर-100) परिचय-बैठक में भाग लेते प्रेरक
अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के बीआरसी अंबा में प्रेरकों की एक बैठक हुई. साक्षर भारत मिशन के समन्वयक प्रतिमा देवी ने मिशन के तहत आयोजित होने वाली महापरीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को संकुल स्तर पर महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसमें 15 से 35 वर्ष आयु के […]
अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के बीआरसी अंबा में प्रेरकों की एक बैठक हुई. साक्षर भारत मिशन के समन्वयक प्रतिमा देवी ने मिशन के तहत आयोजित होने वाली महापरीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को संकुल स्तर पर महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसमें 15 से 35 वर्ष आयु के महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिला शामिल होगी. इसी तरह 22 मार्च को परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें सभी वर्ग की महिला शामिल होगी. 22 मार्च को आयोजित होने वाली महापरीक्षा में 10 हजार महिलाओं को शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक पंचायत के प्रेरकों को 500 नवसाक्षरों को शामिल कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जन धन योजना, स्वच्छता अभियान व शौचालय निर्माण के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश भी प्रेरकों को दिया गया. इस मौके पर अरविंद पासवान, लेखापाल मनोज कुमार आदि थे.