पूर्व मंत्री पर हमले की छात्र राजद ने की निंदा
औरंगाबाद( ग्रामीण)छात्र राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की. इस दौरान बेलागंज के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर किये गये जानलेवा हमले का छात्र नेताओं ने निंदा की और उनकी सुरक्षा इंतजाम, स्वास्थ्य जांच व घटना की उच्च […]
औरंगाबाद( ग्रामीण)छात्र राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की. इस दौरान बेलागंज के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर किये गये जानलेवा हमले का छात्र नेताओं ने निंदा की और उनकी सुरक्षा इंतजाम, स्वास्थ्य जांच व घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग सरकार व प्रशासन से की. छात्र नेताओं ने कहा कि गया में इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है. सभी दोषियों पर अविलंब कार्रवाई हो. छात्र नेताओं ने संगठन मजबूती व आगे की रणनीति पर भी गंभीरता से चर्चा की. बैठक में जितेंद्र कुमार, युवा प्रवक्ता उदय कुमार भारतीय, रमेश यादव, पवन कुमार,पिंटू मेहता व अन्य उपस्थित थे.