(फोटो नंबर-21) परिचय-टीम के साथ इंस्पेक्टर के.के साहनी,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व अन्य
अरथुआ ने 106 रनों से दुगुल को हराया रफीगंज (औरंगाबाद)अरथुआ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के पहले दिन अरथुआ व दुगुल पंचायत की टीम के बीच मैच खेला गया,जिसमें अरथुआ टीम ने पहली बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आठ विकेट खोल कर 159 रन बनाये. […]
अरथुआ ने 106 रनों से दुगुल को हराया रफीगंज (औरंगाबाद)अरथुआ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के पहले दिन अरथुआ व दुगुल पंचायत की टीम के बीच मैच खेला गया,जिसमें अरथुआ टीम ने पहली बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आठ विकेट खोल कर 159 रन बनाये. दुगुल की टीम ने 53 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुंदन कुमार को दिया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 16 से 19 दिसंबर तक 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट में मैच खेला जायेगा. फाइनल मैच 20 दिसंबर को होगा. इसमें एसपी शामिल होंगे. इस अवसर पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद एहसान, सुधीर कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे.