(फोटो नंबर-9) परिचय-हैरतअंगेज खेल दिखाता अखिलेश विश्वकर्मा भारती
हैरतअंगेज प्रदर्शन से सबका मन मोहा हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के चौराही रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक सप्ताह से अखिलेश विश्वकर्मा भारती ने आश्चर्य चकित खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया है. पता चला है कि 13 वर्ष के उम्र से ही अखिलेश विश्वकर्मा भारती हैरतअंगेज प्रदर्शन प्रदेश के […]
हैरतअंगेज प्रदर्शन से सबका मन मोहा हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के चौराही रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक सप्ताह से अखिलेश विश्वकर्मा भारती ने आश्चर्य चकित खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया है. पता चला है कि 13 वर्ष के उम्र से ही अखिलेश विश्वकर्मा भारती हैरतअंगेज प्रदर्शन प्रदेश के विभिन्न गांवों से लेकर शहर तक में दिखाया है. इसका सबसे हैरतअंगेज प्रदर्शन कुआं में बंद होकर 24 घंटे तक रहना शामिल है. ट्रैक्टर को साइकिल में बांध कर खिचना सहित तरह-तरह के हैरत अंगेज करतब दिखा रहा है. हैरतअंगेज खेल देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुट रहे हैं और इनाम देकर हौसला भी बढ़ा रहे हैं.