छात्र राजद के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार(पेज वन)
दाउदनगर(अनुमंडल): छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनकी गिरफ्तारी दाउदनगर पुलिस ने व्यवसायी को हत्या करने आये तीन सुपारी किलरो के बयान पर की है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सुमित ने ही फोन कर एक व्यवसायी की हत्या के लिए तीन सुपारी किलरो […]
दाउदनगर(अनुमंडल): छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनकी गिरफ्तारी दाउदनगर पुलिस ने व्यवसायी को हत्या करने आये तीन सुपारी किलरो के बयान पर की है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सुमित ने ही फोन कर एक व्यवसायी की हत्या के लिए तीन सुपारी किलरो को बुलाया था. उक्त व्यवसायी से सुमित का पुरानी दुश्मनी चल रही थी. लेकिन इनकी योजना सफल नहीं हुई है. गुप्त जानकारी के आधार पर रोहतास पुलिस और दाउदनगर की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और सोन तटीय इलाके से तीनो सुपारी किलरो को पहले गिरफ्तार किया और फिर इनसे पूछताछ की गयी तो खुलासा हुआ कि सुमित कुमार यादव ने ही एक व्यवसायी की हत्या के लिये इन्हें बुलाया था. दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद ने बताया कि पकड़े गये सुपारी किलरो के द्वारा खुलासा किये जाने के बाद सुमित को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी आर्म्स एक्ट एवं मारपीट की घटना में सुमित जेल जा चुका है.हालांकि एसडीपीओ ने यह खुलासा नहीं किया कि किस व्यवसायी की हत्या के लिये सुमित ने तीन सुपारी किलरो को बुलाया था. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को तीन सुपारी किलर को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.सुमित की गिरफ्तारी और सुपारी किलरो को बुलाये जाने की मामला से संबंधित प्राथमिकी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के बयान पर दाउदनगर थाना में दर्ज की गयी है.