आंगनबाड़ी केंद्र में लोगों की सहभागिता जरूरी : डीपीओ
(फोटो नंबर-12) परिचय-समीक्षा बैठक करते डीपीओ राजेश कुमार एवं मौजूद पर्यवेक्षिकाएं.दाउदनगर (अनुमंडल). डीपीओ राजेश कुमार ने स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में दाउदनगर अनुमंडल की सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने 20 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाले सामाजिक अंकेक्षण की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि […]
(फोटो नंबर-12) परिचय-समीक्षा बैठक करते डीपीओ राजेश कुमार एवं मौजूद पर्यवेक्षिकाएं.दाउदनगर (अनुमंडल). डीपीओ राजेश कुमार ने स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में दाउदनगर अनुमंडल की सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने 20 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाले सामाजिक अंकेक्षण की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व सभी सदस्यों व लाभिार्थयों को इसकी सूचना दे देनी थी. समीक्षा के दौरान इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि वर्ष में दो बार यानी 20 जून व 20 दिसंबर को 11 बिंदुओं पर अंकेक्षण का कार्य सामाजिक अंकेक्षण समिति व लाभुकों द्वारा किया जाता है. इस दौरान केंद्र खुलने व बंद होने के समय बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली छह प्रकार की सेवाओं की समीक्षा की जाती है. केंद्र पर पारदर्शिता व समुदाय की सहभागिता जरूरी है. सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों तक समुचित तरीके से पहुंचाना प्राथमिकता है. उन्होंने तैयारी की समीक्षा करते हुए कई निर्देश भी दिये. मौके पर दाउदनगर की प्रभारी सीडीपीओ श्वेता सिंह, ओबरा की सीडीपीओ अनुपम बाला समेत गोह, दाउदनगर, ओबरा व हसपुरा की महिला बाल पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थी.