खेल से होता है मानसिक विकास
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के हब्बुचक गांव में बुधवार को 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुभारंभ किया गया. उद्घाटन करते हुए बेलवां पैक्स अध्यक्ष बृजानंद दूबे ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है. खेल-खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. […]
दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर प्रखंड के हब्बुचक गांव में बुधवार को 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुभारंभ किया गया. उद्घाटन करते हुए बेलवां पैक्स अध्यक्ष बृजानंद दूबे ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है. खेल-खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. इससे समाज में आपसी सद्भाव व भाईचारे का माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैंने एक पैक्स अध्यक्ष के रूप मंे किसानों के हित में कार्य करते रहने का संकल्प लिया है. उसी प्रकार खेल को बढ़ावा देने के लिए भी हमेशा कृतसंकल्पित रहूंगा. सिर्फ जरूरत है तो आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद की. उद्घाटन मैच धेवही व जमुहारा के बीच में खेला गया. रोमांचक मैच में जमुहारा की टीम ने 30 रनों से मैच जीत लिया. इस मौके पर पैक्स प्रबंधक रविशंकर दूबे, पूर्व मुखिया कामेश्वर दूबे, अवकाश प्राप्त शिक्षक भुवनेश्वर भगत, उपेंद्र दूबे सहित कई लोग उपस्थित थे. टूर्नामेंट दो जनवरी तक चलेगा,जिसमें प्रखंड की 16 टीम भाग लेगी.