दाउदनगर (अनुमंडल) : अनुमंडल मुख्यालय का एकमात्र बालिका इंटर विद्यालय फर्नीचर व कमरों की कमी का दंश ङोल रहा है. बुधवार की दोपहर एक बजे विद्यालय में पहुंचने पर दशम वर्ग की 774 छात्रएं जांच परीक्षा देती नजर आयी.
शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा के कारण व कमरों की कमी को देखते हुए अन्य वर्ग की छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी है. नवम वर्ग में 935 छात्रएं है. यानी नवम-दशम की 1709 छात्राओं के लिए केवल 12 कमरे हैं. केवल तीन सौ बेंच-डेस्क उपलब्ध हैं. एक कमरे में दो सेक्शन की 140 छात्राओं को बैठाया जाता है. नवम व दशम वर्ग के लिए 20 शिक्षक पदस्थापित हैं.
प्लस टू के लिए 11 वीं में 240 व 12वीं में 223 छात्रएं हैं. इनके लिए केवल छह शिक्षक पदस्थापित हैं. हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत गणित, उर्दू , वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिकी विषयों के शिक्षक प्लस टू के लिए नहीं है. खासकर नवम व दशम वर्ग में प्राय: प्रतिदिन अच्छी उपस्थिति रहती है. लेकिन, संसाधनों की कमी के कारण कारण स्वाभाविक तौर पर परेशानी होती है.