(फोटो नंबर-2)परिचय- टोला सेवकों के बीच बीइओ महेंद्र रजक व अन्य
महापरीक्षा को सफल बनाने को लेकर मंथन हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के बीआरसी कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय टोला सेवकों की एक बैठक हुई. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र रजक ने टोला सेवकों से परिचय प्राप्त कर कर्तव्यपालन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे […]
महापरीक्षा को सफल बनाने को लेकर मंथन हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के बीआरसी कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय टोला सेवकों की एक बैठक हुई. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र रजक ने टोला सेवकों से परिचय प्राप्त कर कर्तव्यपालन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे समझ कर बच्चों सहित 15 से 35 वर्ष उम्र के नवसाक्षर महिलाओं को साक्षर बनायें. महेंद्र रजक ने अक्षर आंचल योजना के तहत 11 जनवरी को होनेवाली महापरीक्षा को सफल बनाने पर बल दिया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नरेश कुमार ने कहा कि तीसरे चरण के महा परीक्षा में 2440 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी. इसके लिए संकुल स्तर पर केंद्र बनाया गया है. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नरेश कुमार की देखरेख में महापरीक्षा को सफल बनाने पर संकुल समन्वय राम नारायण राम, मिथिलेश सिंह, रवींद्र नाथ किशोर सहित टोला सेवकों ने विस्तार से चर्चा की .