गांव-गांव में पहुंचाया जायेगा पार्टी का उद्देश्य
गोह (औरंगाबाद)लोक समता पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय गोह में हुई. बैठक में पार्टी के उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने, गोह विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार सदस्य बनाने व पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई. बैठक में कामता प्रसाद सिंह, अशोक मेहता, रामलखन सिंह यादव, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद मेहता, गुड्डू कुशवाहा, राजेश […]
गोह (औरंगाबाद)लोक समता पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय गोह में हुई. बैठक में पार्टी के उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने, गोह विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार सदस्य बनाने व पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई. बैठक में कामता प्रसाद सिंह, अशोक मेहता, रामलखन सिंह यादव, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद मेहता, गुड्डू कुशवाहा, राजेश रंजन, रामचंद्र ठाकुर व पप्पू वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के निधन से पार्टी कार्यकर्ता मर्माहत गोह (औरंगाबाद) जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राम की मौत बुधवार की रात हृदय गति रूक जाने से हो गयी. इससे पार्टी कार्यकर्ता मर्माहत है. इस संबंध में जिला श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिंदेश्वरी शर्मा ने बताया कि वह काफी दिन से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज चल रहा था. घर आने के बाद दिल का दौरा पड़ जाने से उनकी मौत हो गयी. इनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.