डीलर राशन-केरोसिन नहीं देने की शिकायत
मंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से ली कार्ड से संबंधित जानकारी मदनपुर (औरंगाबाद)खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक को बुधवार की शाम शिवगंज में दधपी गांव के उपेंद्र मेहता ने राशन का कार्ड दिखाते हुए अपनी समस्या रखी और कहा कि हूजूर! डीलर राशिन-केरोसिन नहीं देता. यह कार्ड सुमित्रा देवी, पति अजय गोस्वामी ग्राम दधपी के […]
मंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से ली कार्ड से संबंधित जानकारी मदनपुर (औरंगाबाद)खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक को बुधवार की शाम शिवगंज में दधपी गांव के उपेंद्र मेहता ने राशन का कार्ड दिखाते हुए अपनी समस्या रखी और कहा कि हूजूर! डीलर राशिन-केरोसिन नहीं देता. यह कार्ड सुमित्रा देवी, पति अजय गोस्वामी ग्राम दधपी के नाम जारी था. कार्ड नंबर 1033011009903720302 दर्ज था, जिस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदनपुर का मोहर युक्त हस्ताक्षर था. उक्त कार्ड पर निर्गत तिथि से एक भी माह का राशन-केरोसिन नहीं दिये गये थे. मंत्री ने कार्ड से संबंधित जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह से ली. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मंत्री ने आदेश देते हुए कहा कि जिला में आयोजित बैठक में इस विषय को रखेंगे. इस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर सारे संबंधित व्यक्तियों से ऐसे कार्डों के बारे में समीक्षा की जायेगी. हर हाल में कार्डधारी को राशन-केरोसिन उपलब्ध कराना सरकार की जवाबदेही बनती है.