मंत्री का भव्य स्वागत (फोटो नंबर-27)परिचय-मंत्री श्याम रजक का स्वागत करते जदयू उपाध्यक्ष दीपक सिंह व अन्य

औरंगाबाद (ग्रामीण)सूबे के खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक का भव्य स्वागत जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिला उपाध्यक्ष के आवासीय परिसर में जदयू के कई नेता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व मिलर संघ से जुड़े लोग उपस्थित थे. स्वागत समारोह के दौरान श्याम रजक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण)सूबे के खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक का भव्य स्वागत जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिला उपाध्यक्ष के आवासीय परिसर में जदयू के कई नेता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व मिलर संघ से जुड़े लोग उपस्थित थे. स्वागत समारोह के दौरान श्याम रजक ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है. किसानों को अब एडवांस में चावल दिया जायेगा. काम में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वह 1995 से मंत्री है. मिलरों का सहयोग किसानों को नहीं मिल रहा है. वह मंत्री रहे या न रहे भ्रष्टाचार को समाप्त कर ही दम लेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि हम मिलरों के समर्थक है. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार पंकज, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जहीर अहसन आजाद, महेंद्र सिंह, मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, मिलर संघ अध्यक्ष रजनी रंजन उर्फ पिंटू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version