एक्यूप्रेशर चिकित्सक को दिया उपकरण(फोटो नंबर-14)परिचय-डा. विकास मिश्रा को उपकरण प्रदान करते स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर ,बीसीएम शशिकांत और लिपिक रमाबल्लभ कुमार व अन्य
दाउदनगर(अनुमंडल)पीएचसी में एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ विकास मिश्रा को बीसीएम शशिकांत कुमार व लिपिक रमाबल्लभ कुमार के सौजन्य से एक्यूप्रेशर उपकरण डालफिन प्रदान किया गया. पत्रकार ओपी गुप्ता के सौजन्य से नाभी चक्र उपकरण प्रदान किया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर व अन्य ने डॉ मिश्रा को यह उपकरण दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने […]
दाउदनगर(अनुमंडल)पीएचसी में एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ विकास मिश्रा को बीसीएम शशिकांत कुमार व लिपिक रमाबल्लभ कुमार के सौजन्य से एक्यूप्रेशर उपकरण डालफिन प्रदान किया गया. पत्रकार ओपी गुप्ता के सौजन्य से नाभी चक्र उपकरण प्रदान किया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर व अन्य ने डॉ मिश्रा को यह उपकरण दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नेत्रहीन होते हुए भी डॉ मिश्रा का हौसला काबिले तारीफ है. प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को पीएचसी पहुंच कर मरीजों का एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज करते है. डॉ मिश्रा ने लोगों का आभार प्रकट किया. इस मौके पर पीएचसी कर्मी आलोक कुमार के अलावे डॉ शरत चंद्र पाठक, राहुल कुमार, आलोक रंजन उपस्थित थे.