(फोटो नंबर-40) परिचय-बैठक करते थानाध्यक्ष
पुलिस-पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से अंबा (औरंगाबाद)अंबा में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को एक बैठक थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि चिल्हकी हाइस्कूल के मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. भाग लेने वाली टीम की सूची प्राप्त […]
पुलिस-पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से अंबा (औरंगाबाद)अंबा में पुलिस-पब्लिक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को एक बैठक थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि चिल्हकी हाइस्कूल के मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. भाग लेने वाली टीम की सूची प्राप्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री भावना स्थापित करने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. 21 दिसंबर को अंबा व परता के बीच व 24 दिसंबर को तेलहारा व डुमरी पंचायत के बीच टूर्नामेंट का लिग मैच खेला जायेगा. 25 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा. कुटुुंबा थाना क्षेत्र में मैच शुरू है. वहां के विजयी टीम अंबा थाना क्षेत्र के विजयी टीम के साथ मैच खेलेगी. इस मौके पर मुखिया कपिलदेव पांडेय, पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष छोटे लाल पांडेय, ओपी गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय व अन्य थे.