बुला कर प्रशिक्षण नहीं देने से सेविकाओं में आक्रोश
औरंगाबाद (कोर्ट) : राज्य व्यापी हड़ताल के तहत आयुष चिकित्सकों ने चौथे दिन गुरुवार को भी काम-काज बंद रखा. आयुष चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है और पटना में धरना पर बैठे हैं. इससे जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्रों की इमरजेंसी सेवा बंद है, जिसके कारण मरीजों को […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : राज्य व्यापी हड़ताल के तहत आयुष चिकित्सकों ने चौथे दिन गुरुवार को भी काम-काज बंद रखा. आयुष चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है और पटना में धरना पर बैठे हैं.
इससे जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्रों की इमरजेंसी सेवा बंद है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. पूरे जिले में 45 एपीएचसी के ओपीडी में भी मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी डॉ शम्मी ने कहा कि आयुष चिकित्सकों की मांगों को सरकार को हर हाल में पूरा करना होगा. यदि जल्द ही मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो आंदोलन को तेज करते हुए 22 दिसंबर से विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इस मौके पर डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ सुनील मिश्र, अवधेश मिश्र सहित कई अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.