Advertisement
लापरवाही पर नपेंगे पदाधिकारी
औरंगाबाद (नगर): सूबे के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा की मौजूदगी में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री श्याम रजक ने कहा कि औरंगाबाद जिले में एक लाख 51 हजार मीटरिक टन कम से […]
औरंगाबाद (नगर): सूबे के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा की मौजूदगी में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री श्याम रजक ने कहा कि औरंगाबाद जिले में एक लाख 51 हजार मीटरिक टन कम से कम धान की खरीद सीधे किसानों से करना है.
इसमें एक लाख 20 मीटरिक टन पैक्स व 30 हजार आठ सौ मीटरिक टन एसएफसी धान की खरीदारी करेगा. हालांकि, धान में नमी रहने के कारण अभी तक धान की खरीदारी जिले में शुरू नहीं हो सकी है, लेकिन जिले में क्रय केंद्र खोल दिये गये हैं. 180 पैक्स को धान खरीदने की अनुमति दी गयी है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री श्याम रजक ने कहा कि पहले धान का भुगतान चेक के माध्यम से होता था, जिसमें किसानों को परेशानी होती थी. इसे देखते हुए इस बार निर्णय लिया गया है कि जो किसान अपना धान सरकार को देंगे, उनका रुपये आरटीजीएस के माध्यम से 48 घंटों के अंदर किसानों के खाते में भेजे जायेंगे. इसमें लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी नपेंगे.
किसानों को 48 घंटे में मिलेंगे प्रमाणपत्र : धान बेचने से संबंधित प्रमाण पत्र किसान को 48 घंटे के अंदर मिलेगा. मंत्री श्याम रजक ने अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसमें इसमें शिथिलता बरतने वाले अंचलाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों का धान समर्थन मूल्य पर सही समय पर खरीदा जाये, ताकि उन्हें बिचौलिये के चक्कर में नहीं पड़ना पड़े.
31 तक जमा करें चावल : मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जो मिलर धान लेकर अभी तक चावल नहीं दिये हैं, वह हर हाल में 31 दिसंबर तक चावल जमा कर दें. नहीं जो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तो की ही जायेगी, मील को भी नीलाम कराया जायेगा.
70 मिलर को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. 15 हजार आठ सौ 22 मीटरिक टन चावल अभी भी बकाया है. इस बार वैसे मिलरों को धान दिया जायेगा, जो पहले चावल देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement