मानव सेवा से बढ़ कर दूसरा कोई सेवा नहीं

नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन के लिए 40 मरीज गये पटना श्री साई लायंस नेत्रालय कंकड़बाग में कुशल चिकित्सक करेंगे ऑपरेशन (फोटो नंबर- 7)परिचय-मरीजों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते बालेश्वर भारतीनवीनगर (औरंगाबाद)समाजसेवी मंजू सिंह द्वारा लगाये गये नि:शुल्क शिविर में चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए पटना भेजा गया. धनगाई पंचायत के करहारा मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 5:02 PM

नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन के लिए 40 मरीज गये पटना श्री साई लायंस नेत्रालय कंकड़बाग में कुशल चिकित्सक करेंगे ऑपरेशन (फोटो नंबर- 7)परिचय-मरीजों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते बालेश्वर भारतीनवीनगर (औरंगाबाद)समाजसेवी मंजू सिंह द्वारा लगाये गये नि:शुल्क शिविर में चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए पटना भेजा गया. धनगाई पंचायत के करहारा मध्य विद्यालय में लगाया गया पहला नेत्र जांच शिविर से 40 मरीजों का एक जत्था पटना रवाना हो गया. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जोन प्रभारी बालेश्वर भारती ने हरी झंडी दिखा कर मरीजों के जत्था को रवाना किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बालेश्वर भारती ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से किये गये मानव सेवा से बढ़ कर दूसरा कोई सेवा नहीं है. इस बात को चरितार्थ करते हुए मंजु सिंह पिछले पांच वर्षों से निरंतर सेवा कार्य में जुटी हुई है. इस तरह के कार्यों से अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए. दुनिया देखने की शक्ति समाप्त हो रहे लोगों के नेत्रों में ऊर्जा प्रदान करने की इस पुनीत कार्यों की सराहना किया तथा तमाम मरीजों की ओर से धन्यवाद देते हुए एक दिन बुलंद ऊंचाई तक पहुंचने की बात कहीं. सेवा कार्य में शामिल मंजु सिंह प्रतिनिधि रामजान अली से सभी मरीजों का ऑपरेशन पटना शहर के कंकड़बाग स्थित श्री साई लायंस नेत्रालय में कुशल चिकित्सकों द्वारा पूरी तरह नि:शुल्क होगा और उन्हें दवा,चश्मा, भोजन के साथ उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर इंजीनियर कृष्णनंदन सिंह, ओबिंद राम, रामाशीष सिंह, सुरेंद्र सिंह व विजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version