राजनीतिक पार्टियों ने हत्या का किया निंदा

औरंगाबाद (ग्रामीण) व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या पर विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा ने कहा कि यह घटना जिले को झकझोरनेवाली है. घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राजद के मीडिया प्रभारी व मुखिया सैयद शाहजादा शाही ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण) व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या पर विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा ने कहा कि यह घटना जिले को झकझोरनेवाली है. घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राजद के मीडिया प्रभारी व मुखिया सैयद शाहजादा शाही ने कहा कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. औरंगाबाद शहर में जिस तरह से अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया, वह भविष्य के लिए एक बड़ी चिंता को दर्शा रहा है. राजद के जिला उपाध्यक्ष डॉ रमेश यादव ने कहा कि मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी और दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन भी आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाये. भाजपा के मीडिया प्रभारी लाल मोहन यादव ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज बिहार में नहीं रही. लोजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना दुखद है. अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version