जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाएं

औरंगाबाद (कोर्ट) शहर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि अपराधी पुलिस के ऊपर भारी पड़ रहे हैं. एक माह के अंदर तीन लोगों की हत्या शहर में कर दी गयी. दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटी. यही नहीं एक सप्ताह पूर्व महावीर मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

औरंगाबाद (कोर्ट) शहर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि अपराधी पुलिस के ऊपर भारी पड़ रहे हैं. एक माह के अंदर तीन लोगों की हत्या शहर में कर दी गयी. दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटी. यही नहीं एक सप्ताह पूर्व महावीर मंदिर के समीप अपराधियों ने देर शाम अंडा व्यवसायी से हथियार के बल पर लगभग 50 हजार रुपये लूट लिये और दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. इसके पूर्व कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा निवासी बुद्धदेव मेहता की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी और शव को ओवरब्रिज के समीप फेंक दिया. इस घटना के ठीक पहले शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी महावीर प्रसाद के घर में डाका डाल कर तथाकथित करोड़ो रुपये की संपत्ति लूट लिये और महावीर प्रसाद की हत्या कर दी. बावजूद इन घटनाओं का उद्भेदन अभी तक पुलिस नहीं कर पायी थी कि एक और घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया. गुरुवार की रात शहर के व्यवसायी व जाने-माने समाजसेवी राजू प्रसाद गुप्ता की हत्या रमेश चौक के समीप तीन गोली मार कर दी. इस घटना के बाद शुक्रवार को पूरे दिन बाजार बंद रहा. आठ घंटा तक एनएच दो जाम रहा.

Next Article

Exit mobile version