ट्रक से कुचल कर पार्लर मालिक की मौत

(फोटो नंबर-14)कैप्शन- पोस्टमार्टम हाउस के समीप खड़े परिजनऔरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड में ओवर ब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर पार्लर मालिक बजरंगी ठाकुर निवासी सिलाड़ की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. रविवार की सुबह नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

(फोटो नंबर-14)कैप्शन- पोस्टमार्टम हाउस के समीप खड़े परिजनऔरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड में ओवर ब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर पार्लर मालिक बजरंगी ठाकुर निवासी सिलाड़ की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. रविवार की सुबह नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दी. इस घटना के बाद पार्लर संचालकों व घटना स्थल के समीप वाले इलाके के स्थानीय लोगों ने आक्रोश भी जताया. लोगों का कहना था कि अनियंत्रित वाहन पर रोक लगनी चाहिए. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार लखन ठाकुर का पुत्र बजरंगी ठाकुर हाल ही में शहर में ही एक जेन्टस पार्लर (सैलून) खोला था. शनिवार की देर शाम पार्लर बंद कर पैदल अपने गांव जा रहा था. ओवर ब्रिज के समीप पीछे से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और सह चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, समाजसेवी मृत्युजंय सिंह, पंचायत समिति सोहराई राम ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह घटना घटी.

Next Article

Exit mobile version