पढ़ाई के साथ खेल जरूरी : एसपी

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सह इंटर स्कूल प्रतियोगिता शुरू एसपी ने किया उद्घाटन(फोटो नंबर-18) परिचय-खिलाडि़यों से हाथ मिलाते एसपीऔरंगाबाद (नगर) शहर के इनडोर स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सह इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त भुनेश्वर मिश्रा एवं डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सह इंटर स्कूल प्रतियोगिता शुरू एसपी ने किया उद्घाटन(फोटो नंबर-18) परिचय-खिलाडि़यों से हाथ मिलाते एसपीऔरंगाबाद (नगर) शहर के इनडोर स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सह इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त भुनेश्वर मिश्रा एवं डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी खिलाडि़यों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलना काफी जरूरी है. उत्साह भरे जोश के साथ बैडमिंटन खेलें. हार-जीत लगा रहता है. आज पूरे देश में बैडमिंटन के क्षेत्र में सानिया मिर्जा का नाम अव्वल है. उप विकास आयुक्त भुनेश्वर मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जितनी छात्र-छात्राएं भाग लिये है वह काफी सराहनीय है. खेल से शारीरिक विकास होता है. इस मौके पर बैडमिंटन संघ के सचिव मरगूब आलम, रवींद्र कुमार सिंह, मो रजा, छोटू कुमार व सारंगधर सिंह आदि उपस्थित थे. सचिव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलेगा. शहर के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version