वित्तरहित कर्मचारी करेंगे विधानसभा का घेराव
औरंगाबाद (कोर्ट) 22 दिसंबर को विधानसभा का होनेवाले घेराव कार्यक्रम में जिले के वित्तरहित कर्मचारी भी भाग लेंगे. इसको लेकर अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले वित्तरहित कर्मियों ने एक बैठक की. बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम […]
औरंगाबाद (कोर्ट) 22 दिसंबर को विधानसभा का होनेवाले घेराव कार्यक्रम में जिले के वित्तरहित कर्मचारी भी भाग लेंगे. इसको लेकर अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले वित्तरहित कर्मियों ने एक बैठक की. बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के वित्तरहित शिक्षण संस्थान के कर्मचारी भाग लेंगे. वहीं जिले से काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. नियत वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर यह घेराव संयुक्त मोरचा के आह्वान पर किया जा रहा है. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.