मांगों को लेकर रसोइयों ने दिया धरना
सरकार से कर रहे 10 सूत्री मांग (फोटो नंबर-19)परिचय- धरना पर बैठी रसोइयारफीगंज (औरंगाबाद)प्रखंड परिसर में मगध प्रमंडलीय रसोइया संघ एवं भारतीय विद्यालय रसोइया संघ के संयुक्त बैनर तले मध्याह्न भोजन रसोइया ने एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता अजय विद्यार्थी ने की एवं संचालन बलीराम पासवान ने किया. इन्होंने बताया कि सरकार से मानदेय […]
सरकार से कर रहे 10 सूत्री मांग (फोटो नंबर-19)परिचय- धरना पर बैठी रसोइयारफीगंज (औरंगाबाद)प्रखंड परिसर में मगध प्रमंडलीय रसोइया संघ एवं भारतीय विद्यालय रसोइया संघ के संयुक्त बैनर तले मध्याह्न भोजन रसोइया ने एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता अजय विद्यार्थी ने की एवं संचालन बलीराम पासवान ने किया. इन्होंने बताया कि सरकार से मानदेय एक हजार रुपये से बढ़ा कर पांच हजार रुपये प्रतिमाह करने तथा 12 महीने से रुके मानदेय का भुगतान करने, सभी रसोइया को सामूहिक बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिये जाने तथा पेंशन योजना योजना लागू किये जाने तथा आकस्मिक अवकाश एवं विशेष अवकाश किये जाने सहित दस सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया है. सरकार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो जिला में धरना देने पर विचार किया जायेगा. उक्त अवसर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान, अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां, डॉ तुलसी यादव, रीता देवी, लालपरी कुंवर, डोमनी देवी, कुसुम कुमारी, मुनी कुंवर व मीना कुंवर आदि उपस्थित थे.