राजू हत्याकांड का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

औरंगाबाद (ग्रामीण). सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने औरंगाबाद में व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या मामले पर संज्ञान लिया है. शनिवार को जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला बीस सूत्री सदस्य संजीव कुमार सिंह ने राजू गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दूरभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:02 PM

औरंगाबाद (ग्रामीण). सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने औरंगाबाद में व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या मामले पर संज्ञान लिया है. शनिवार को जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला बीस सूत्री सदस्य संजीव कुमार सिंह ने राजू गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दूरभाष पर घटना से अवगत कराया. श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया है . शहर के प्रबुद्ध व्यवसायियों के साथ जोनल आइजी एके आंबेडकर औरंगाबाद पहुंच कर वार्ता करेंगे. पुलिस गश्ती व व्यवसायियों की सुरक्षा पर बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री ने घटना पर चिंता जताया है और कहा है कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उनके ऊपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. औरंगाबाद में घट रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version