अवधेश अध्यक्ष व राजीव सचिव

प्रखंड स्तरीय माध्यमिक शिक्षक संघ का हुआ चुनाव(फोटो नंबर-24,25)परिचय-संघ का चुनाव कराते वरीय अधिकारी, चुनाव में शामिल शिक्षक व अन्यकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड स्तरीय माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव चिल्हकी हाइस्कूल के प्रांगण में शनिवार को संपन्न हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मतदान पदाधिकारी जगनारायण पांडेय तथा सहायक मतदान पदाधिकारी डॉ निरंजन कीदेखरेख में हाइस्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

प्रखंड स्तरीय माध्यमिक शिक्षक संघ का हुआ चुनाव(फोटो नंबर-24,25)परिचय-संघ का चुनाव कराते वरीय अधिकारी, चुनाव में शामिल शिक्षक व अन्यकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड स्तरीय माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव चिल्हकी हाइस्कूल के प्रांगण में शनिवार को संपन्न हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मतदान पदाधिकारी जगनारायण पांडेय तथा सहायक मतदान पदाधिकारी डॉ निरंजन कीदेखरेख में हाइस्कूल चिल्हकी अंबा के एचएम अवधेश कुमार सिंह को अध्यक्ष व गंगहर हाइस्कूल के शिक्षक राजीव रंजन को सचिव मनोनीत किया गया. इसी तरह से कुटुंबा स्कूल के रामायज्ञ व गंगहर के एचएम मो. खुर्शीद आलम प्रखंड समिति के उपाध्यक्ष बनाये गये. चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि नागवंशी ठाकुर व नागेंद्र कुमार को प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य, मो अमीनुद्दीन को अनुमंडल कार्यकारिणी सदस्य, सुरेश दत्त द्विवेदी व कुंदन कुमार को सधारण परिषद के सदस्य, महेंद्र कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार, ब्रज किशोर प्रसाद व अरुण कुमार को जिला परिषद के सदस्य मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही रजनीकांत , जय प्रकाश सिंह, मो खैजुल रहमान, मो तनवीर अली, शंभु प्रसाद सिंह, एनुल हक, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व आलोक कुमार अनुमंडल परिषद के सदस्य बनाये गये हैं. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न हाई स्कूल के एचएम व शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version