बीआरजीएफ योजना की राशि पंचायतों में नहीं हो रही खर्च
कुटुंबा (औरंगाबाद)बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) योजना की राशि पंचायतों द्वारा ससमय खर्च नहीं की जा रही है. इससे जिला परिषद का कार्य प्रभावित हो रहा है. उक्त बातें जिला पार्षद इंदू देवी ने कहीं. उन्होंने कहा कि उक्त योजना की 50 प्रतिशत राशि से ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका में विकास कार्य कराया जाना […]
कुटुंबा (औरंगाबाद)बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) योजना की राशि पंचायतों द्वारा ससमय खर्च नहीं की जा रही है. इससे जिला परिषद का कार्य प्रभावित हो रहा है. उक्त बातें जिला पार्षद इंदू देवी ने कहीं. उन्होंने कहा कि उक्त योजना की 50 प्रतिशत राशि से ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका में विकास कार्य कराया जाना है. 30 प्रतिशत राशि से प्रखंड द्वारा तथा 20 प्रतिशत राशि से जिला परिषद से कार्य कराया जाना है. ग्राम पंचायत द्वारा ससमय विकास कार्य नहीं कराया जाता है और न ही आय व्यय का ब्योरा जिला को भेजी जाती है, जिसके चलते जिला में सरकार से प्राप्त होने वाला आवंटन रोक दिया जाता है. उन्होंने सभी मुखिया को इस योजना की राशि से कार्य करा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने की बात कही है.