आतंकवाद को खत्म करने में शिक्षा ही सहायक(फ ोटो नंबर-4)कैप्शन- मृत बच्चों को श्रद्धाजंलि देते बच्चे
औरंगाबाद (कोर्ट)विश्व से आतंकवाद को खत्म करने में शिक्षा ही सहायक साबित हो सकती है. ये बातें शहर के शिक्षण संस्थान कंसेप्ट कॉमर्स के शिक्षक ों ने पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए कही. रविवार को कंसेप्ट कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा शोकसभा की गयी. इसमें शिक्षकों […]
औरंगाबाद (कोर्ट)विश्व से आतंकवाद को खत्म करने में शिक्षा ही सहायक साबित हो सकती है. ये बातें शहर के शिक्षण संस्थान कंसेप्ट कॉमर्स के शिक्षक ों ने पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए कही. रविवार को कंसेप्ट कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा शोकसभा की गयी. इसमें शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या पर शोक जताते हुए कैंडल जला कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शिक्षक पिंटू कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ शिक्षा सबसे बड़ा हथियार बन सकता है. अपराध के रास्तों पर चलने वालों को शिक्षा के माध्यम से ही मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आतंकियों का न तो जात होता है और न धर्म. उनका सिर्फ एक ही इमान होता है बेकसुरों की जान लेना. अब वह समय आ गया है, जब संपूर्ण विश्व से आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी देशों को एकजुट होना होगा. इस मौके पर शिक्षक विनोद कुमार मेहता, सौरभ, अंकित, सिया, प्रिया सहित अन्य उपस्थित थे.