परिभ्रमण से बच्चों का होता है मानसिक विकास(फोटो नंबर-38) परिचय-शैक्षणिक परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखाते पूर्व वार्ड पार्षद ललन सिंह व अन्य
दाउदनगर (अनुमंडल) निजी शिक्षण संस्थान ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र का शैक्षणिक परिभ्रमण दल पटना के लिए रवाना हुआ. इस दल को पूर्व वार्ड पार्षद व अधिवक्ता ललन सिंह तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. दोनों ने इस संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था पुराना शहर […]
दाउदनगर (अनुमंडल) निजी शिक्षण संस्थान ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र का शैक्षणिक परिभ्रमण दल पटना के लिए रवाना हुआ. इस दल को पूर्व वार्ड पार्षद व अधिवक्ता ललन सिंह तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. दोनों ने इस संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था पुराना शहर में बेहतर तरीके से काम कर रही है. संस्था के निदेशक चंचल कुमार ने कहा कि बच्चों को पटना में तारामंडल, गोलघर, चिडि़याघर दिखाया जायेगा. आज के परिवेश में बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए यह अत्यंत ही जरूरी है. इससे बच्चे अपनी सोच को ऊंचा रखेंगे और उनका सर्वांगीण विकास होगा. इस मौके पर भाजपा के नगर प्रवक्ता ब्रजेश पाठक, नाजुद्दीन अंसारी, डॉ पंकज कुमार, विनोद मालाकार, संदीप कुमार व अन्य मौजूद थे.