22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में नेतृत्व की है क्षमता : बीडीओ

बीडीओ ने 40 युवाओं को दिया प्रशस्ति पत्र नेहरू युवा केंद्र का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नहसपुरा (औरंगाबाद) नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में आदर्श युवा संस्थान खुटहन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम गौतम बुद्ध नगर भवन हसपुरा में संपन्न हो गया. समापन के मौके पर प्रखंड विकास […]

बीडीओ ने 40 युवाओं को दिया प्रशस्ति पत्र नेहरू युवा केंद्र का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नहसपुरा (औरंगाबाद) नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में आदर्श युवा संस्थान खुटहन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम गौतम बुद्ध नगर भवन हसपुरा में संपन्न हो गया. समापन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, लेखापाल नवीन कुमार ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के बीच कहा कि समय-समय पर नेहरू युवा केंद्र युवाओं को प्रशिक्षण देकर सराहनीय कार्य करती है. इससे युवाओं में सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी. आज समाज के उत्थान में युवाओं की भूमिका अहम हो गया है. बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि युवा वर्ग में नेतृत्व की क्षमता काफी है. अरविंद कुमार वर्मा उर्फ छोटू ने कहा कि युवाआंे के अंदर आत्मचिंतन तथा आत्म बोध जैसी प्रवृत्ति को जागृत करना होगा. जब युवा वर्ग में आत्मबोध की प्रवृत्ति जागृत होगी तो समाज व देश उत्थान की ओर बढ़ेगा. चंद्रेश पटेल, विजय सिंह सैनी ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर पर है. प्रशिक्षण के दरम्यान सीखे अपनी गुणों को गांव के झोपडि़यों तक पहुंचायेंगे. इससे व्यक्तिगत गुण का विकास युवाओं में होगा. तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कर रहे संवेद प्रकाश वर्मा ने प्रखंड के सभी पंचायतों से आये युवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सफलता के लिए धन्यवाद दिया. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले 40 युवाओं को बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने प्रशस्ति पत्र दिया. मौके पर कामख्या नारायण सिंह व विनोद कुमार आर्य ने युवा क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी एवं कार्यक्रम में लोक गीत गायक रंजीत कुमार ने गीत संगीत से भरपूर मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें