वित्त रहितकर्मी आज करेंगे विधानसभा का घेराव
हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के वित्त रहित कॉलेज व विद्यालयों के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी 22 दिसंबर को बिहार विधानसभा का घेराव अपनी मांगों को लेकर करेंगे. इसकी जानकारी महंत रामध्यान दास महाविद्यालय देवकुंड के प्राचार्य प्रियदर्शी महिपाल राव चौहान एवं प्रो अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि सैकड़ों कॉलेज व […]
हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के वित्त रहित कॉलेज व विद्यालयों के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी 22 दिसंबर को बिहार विधानसभा का घेराव अपनी मांगों को लेकर करेंगे. इसकी जानकारी महंत रामध्यान दास महाविद्यालय देवकुंड के प्राचार्य प्रियदर्शी महिपाल राव चौहान एवं प्रो अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि सैकड़ों कॉलेज व विद्यालयकर्मी विधानसभा का घेराव करने जायेंगे.