टूर्नामेंट के लीग मैच में अंबा ने परता को हराया

(फोटो नंबर-8)परिचय-अंबा (औरंगाबाद). जीवन में खेल की अहम भूमिका होती है. खेल से जीवन में अनुशासन आता है. ये बातें बीडीओ मनोज कुमार ने रविवार को चिल्हकी हाइस्कूल, अंबा के खेल मैदान में प्रशासन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच का उद्घाटन करने के बाद कहीं. सीओ ठुइयां उरांव ने कहा कि खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

(फोटो नंबर-8)परिचय-अंबा (औरंगाबाद). जीवन में खेल की अहम भूमिका होती है. खेल से जीवन में अनुशासन आता है. ये बातें बीडीओ मनोज कुमार ने रविवार को चिल्हकी हाइस्कूल, अंबा के खेल मैदान में प्रशासन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच का उद्घाटन करने के बाद कहीं. सीओ ठुइयां उरांव ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है. मैदान में सभी बराबर होते हैं. अमीर-गरीब का कोई भेदभाव नहीं दिखता है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के साथ-साथ मैत्रीय भाव कायम करने के उद्देश्य से सभी पंचायतों के खिलाडि़यों के बीच टूर्नामेंट कराया जा रहा है. लीग मैच के पहले दिन परता व अंबा की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीत कर अंबा की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. परता की टीम 16 ओवर में 101 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी अंबा की टीम ने 12 ओवर में ही मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंबा टीम के अंकित कुमार को दिया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ मेहता, मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व 20 सूत्री सदस्य वीरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version