बच्चों की समस्याओं को समझने वाला ही शिक्षक : डॉ यूके

विवेकानंद मिशन स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन (फोटो नंबर-36)परिचय-वीएमएस में सेमिनार को संबोधित करते डॉ यूके प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल)ओरयंट ब्लैक स्वान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विवेकानंद मिशन स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए पटना से आये डॉ यूके प्रसाद ने अपने 52 साल के अनुभव का जिक्र करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

विवेकानंद मिशन स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन (फोटो नंबर-36)परिचय-वीएमएस में सेमिनार को संबोधित करते डॉ यूके प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल)ओरयंट ब्लैक स्वान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विवेकानंद मिशन स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए पटना से आये डॉ यूके प्रसाद ने अपने 52 साल के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि सही शिक्षक वहीं है, जो बच्चों की समस्या को समझता हो और बच्चों के सामने में खुद को रख कर अध्यापन करता हो. बच्चों को शिक्षित करने के क्रम में सबसे पहले यह ध्यान रखना है कि उन्हें आदमी बनाना है. छोटी जगहों के स्कूलों में यदि हम सेलीब्रेटी नहीं बना सकते तो आदमी बनाएं. शिक्षक को हमेशा अच्छा प्रयास करते रहना है. भविष्य की अच्छी योजना बना कर बच्चों में आगे बढ़ने का जज्बा उत्पन्न किया जा सकता है. इंगलिश लैंग्वेज टीचिंग से संबंधित कई बारीक और प्रचलित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने शिक्षकों को पढ़ाने से संबंधित कई टिप्स दिये और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को अंगरेजी पढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षकों की शंकाओं का समाधान किया . निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर इस सेमिनार के माध्यम से शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और यह सेमिनार उनके लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा. आगंतुकों का स्वागत प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर वीएमएस के प्राचार्य ओपी पांडेय, विवेकानंद मिशन स्कूल के प्राचार्य रेखा कुमारी, विवेकानंद चाइल्ड गाइडेंस सेंटर के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव, संस्था के औरंगाबाद शाखा के प्राचार्य एनके सिंह एवं बीके मोहंती, एसके मिश्रा, राजेश पांडेय आदि सहित शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version