चंद्रवंशी समाज को चुनाव में देना होगा टिकट (फोटो नंबर-17)परिचय-चिंतन शिविर में उपस्थित वक्ता

औरंगाबाद (नगर)रविवार को शहर के एक होटल में जिलास्तरीय चंद्रवंशी समाज का चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामनरेश सिंह चंद्रवंशी ने की. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक बिंदु पर चर्चा की गयी. साथ ही, कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर काफी चर्चा करने की जरूरत है. राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

औरंगाबाद (नगर)रविवार को शहर के एक होटल में जिलास्तरीय चंद्रवंशी समाज का चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रामनरेश सिंह चंद्रवंशी ने की. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक बिंदु पर चर्चा की गयी. साथ ही, कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर काफी चर्चा करने की जरूरत है. राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाने के कारण हासिये पर है. इसका मुख्य कारण राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के दौरान टिकट नहीं देना व नेतृत्व नहीं करने का घोर अभाव है. चंद्रवंशी समाज वर्षों से सरकार द्वारा निबंधित है. फिर भी राजनीतिक दल के लोग ठगते आ रहे है. हमलोगों को एकजुटता के साथ अपना मत का प्रयोग कर अगले चुनाव में दिखा देंगे कि इस जाति में कितना एकता व अखंडता है. इसके बावजूद हमलोगों को अधिकार नहीं मिला तो आगे की रणनीति तय करेंगे. चिंतन शिविर में सुदर्शन सिंह चंद्रवंशी, अनिल सिंह, बसंत सिंह, रामाधार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version