छात्राओं में बांटे गये पोशाक के रुपये
(फोटो नंबर-2) परिचय- पोशाक के रुपये देते गण्यमान्य लोग.हसपुरा (औरंगाबाद). प्रखंड मुख्यालय स्थित गर्ल्स हाइस्कूल में एक समारोह में सामाजिक उत्सव योजना के तहत मुख्यमंत्री पोशाक योजना के रुपये बांटे गये. छात्राओं के बीच पोशाक के रुपये बांटने के बाद विधान पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार अकेला ने कहा कि एक जैसा पोशाक पहन कर जब […]
(फोटो नंबर-2) परिचय- पोशाक के रुपये देते गण्यमान्य लोग.हसपुरा (औरंगाबाद). प्रखंड मुख्यालय स्थित गर्ल्स हाइस्कूल में एक समारोह में सामाजिक उत्सव योजना के तहत मुख्यमंत्री पोशाक योजना के रुपये बांटे गये. छात्राओं के बीच पोशाक के रुपये बांटने के बाद विधान पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार अकेला ने कहा कि एक जैसा पोशाक पहन कर जब बच्चियां आयेंगी तो अमीर-गरीब का भेदभाव मिट जायेगा. वहीं, दाउदनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मंडल व 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रेश पटेल ने कहा कि इस योजना के रुपये को बढ़ाने की जरूरत है. इस महंगाई में पोशाक के लिए एक हजार रुपये काफी कम हैं. प्रधानाध्यापक सरयू प्रसाद अकेला ने कहा कि दसवीं में 143 छात्राएं पढ़ती हैं. सभी को इसका लाभ मिलेगा. छात्राओं को वाउचर लेकर पोशाक के रुपये दिये जा रहे हैं. अमझर शरीफ ग्राम कचहरी के सरपंच मुमताज कुरैशी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही यह योजना सराहनीय है. पोशाक के रुपये मिलने के बाद छात्रा नेहा परवीन, नासरीन परवीन, मलिका रानी, अनिमा कुमारी कर्ण, लवली कुमारी व जेबा आरा ने कहा कि इस रुपये से पोशाक ही बनायेंगे. मौके पर वरीय शिक्षिका उषा सिंह कुशवाहा, साहिना परवीन, शिक्षक उपेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, संजय चौधरी व मनीष कुमार ने पोशाक के रुपये बांटने में सहयोग किया.