जीरों बैलेंस पर खोले गये 100 खाते
(फोटो नंबर-5) परिचय- पीएनबी अमझर शरीफ में शिविर में मौजूद पीएनबी हसपुरा के मैनेजर के साथ अमझर शाखा प्रबंधक.देवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के पीएनबी अति लघु शाखा, अमझार शरीफ में सोमवार को पीएनबी के मैनेजर की मौजूदगी में शिविर लगा कर खाते खोले गये. शिविर में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाने को लेकर देर शाम […]
(फोटो नंबर-5) परिचय- पीएनबी अमझर शरीफ में शिविर में मौजूद पीएनबी हसपुरा के मैनेजर के साथ अमझर शाखा प्रबंधक.देवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के पीएनबी अति लघु शाखा, अमझार शरीफ में सोमवार को पीएनबी के मैनेजर की मौजूदगी में शिविर लगा कर खाते खोले गये. शिविर में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाने को लेकर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही. बैंक प्रबंधक जफर अंसारी ने बताया कि जीरो बैलेंस पर खोले गये खाते पर एक लाख रुपये तक मुफ्त बीमा की सुविधा के अलावा एटीएम कार्ड भी दिये जायेंगे. इस मौके पर 100 से अधिक खाता खोले गये हैं. जैसे-जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जन-धन योजना के बारे में जानकारी मिल रही है. वैसे-वैसे लोग खाता खोलवाने के लिए बैंक में पहुंच रहे हैं.