जयंती पर याद किये गये रामवृक्ष बेनीपुरी

औरंगाबाद (कोर्ट) शहर के ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय में मंगलवार को साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ दिनेश पटेल ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में रामवृक्ष बेनीपुरी का विशिष्ट स्थान है. उन्होंने माटी की मूरत, आम्रपाली, नींव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:01 PM

औरंगाबाद (कोर्ट) शहर के ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय में मंगलवार को साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ दिनेश पटेल ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में रामवृक्ष बेनीपुरी का विशिष्ट स्थान है. उन्होंने माटी की मूरत, आम्रपाली, नींव की ईंट जैसी कई प्रमुख रचनाएं लिखी थी. उन्होंने अपनी लेखनी से आम जनमानस की चेतना को जगाने का काम किया था. इसके अलावे 1942 की अगस्त क्रांति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस अवसर पर विश्वकर्मा कुमार, नैनसी कुमारी, सर्वजीत पटेल, सौरभ, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version