ग्रामसभा में योजनाओं का चयन

कुटुंबा (औरंगाबाद) हमारा गांव हमारी योजना को लेकर प्रखंड की सभी पंचायतों में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. कुटुंबा में मुखिया शकंुतला देवी, सूही में मुखिया रामता प्रसाद सिंह, संडा में मुखिया रामेश्वर बैठा, तेलहारा में मुखिया सत्य नारायण शर्मा, डुमरा में मुखिया अर्जुन पासवान, भरौंधा में मुखिया कृष्ण सिंह, रिसियप में दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 4:03 PM

कुटुंबा (औरंगाबाद) हमारा गांव हमारी योजना को लेकर प्रखंड की सभी पंचायतों में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. कुटुंबा में मुखिया शकंुतला देवी, सूही में मुखिया रामता प्रसाद सिंह, संडा में मुखिया रामेश्वर बैठा, तेलहारा में मुखिया सत्य नारायण शर्मा, डुमरा में मुखिया अर्जुन पासवान, भरौंधा में मुखिया कृष्ण सिंह, रिसियप में दिलीप सिंह, जगदीशपुर में मुखिया रानी सिंह, मटपा में सुषमा सिंह, परता में वीरेंद्र पांडेय, अंबा में छाया देवी ने अध्यक्षता की. वार्ड सभा में चयनित योजनाओं को सदन में पढ़ कर लोगों को सुनाया गया और उसकी प्राथमिकता सूची तय की गयी. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि चयनित योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर शीघ्र ही योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने की जायेगी. इस अवसर पर पंचायत रोजगार सेवक शत्रुजित पांडेय, प्रमोद पांडेय,मोतीलाल यादव समेत सभी टोलासेवक व विकास मित्र, वार्ड सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version