जयंती पर याद किये गये मालवीय

औरंगाबाद (नगर)सदर प्रखंड के जम्होर श्रीराम महिला महाविद्यालय में गुरुवार को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व देखरेख प्राचार्य सुमन कुमारी ने की. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

औरंगाबाद (नगर)सदर प्रखंड के जम्होर श्रीराम महिला महाविद्यालय में गुरुवार को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व देखरेख प्राचार्य सुमन कुमारी ने की. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर मालवीय जी ने शिक्षा के क्षेत्र में विश्व क्षितिज पर पहुंचाया. मैकाले की शिक्षा पद्धति के प्रथम विरोधी मालवीय थे. राष्ट्र निर्माण में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है. आज युवा पीढ़ी व शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस मौके पर कुंदन कुमार, मधुसूदन त्रिवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इधर जिला मुख्यालय के ज्ञान लोक आवासीय विद्यालय परिसर में भी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. इस दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ दिनेश पटेल व उपस्थित अन्य लोगों ने मालवीय की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर डॉ पटेल ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने बीएचयू की स्थापना कर शिक्षा जगत में क्रांति लायी. वह कांग्रेस के भी चार बार अध्यक्ष रहे थे. नरम व गरम दल के बीच कड़ी की तरह काम करते थे. इस मौके पर मालती पटेल, अंकित कुमार, ब्रजेश, राकेश उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version