पूर्व पीएम का मनाया जन्मदिन
औरंगाबाद (नगर)भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व देखरेख प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह ने की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान उपस्थित प्रदेश कार्य समिति सदस्य इंद्रदेव […]
औरंगाबाद (नगर)भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व देखरेख प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह ने की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान उपस्थित प्रदेश कार्य समिति सदस्य इंद्रदेव यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एक अनुभवी गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे. ये जनसंघ से अपनी राजनीति प्रारंभ किये और अंत में भारत के प्रधानमंत्री बने. इनके कार्यकाल में भारत व पाकिस्तान के बीच प्रेम व सौहार्द वातावरण बना था. उन्होंने नयी दिल्ली से पेशावर तक बस सेवा प्रारंभ की थी. परमाणु परीक्षण भी इन्हीं का देन है. इस मौके पर नरेश गुप्ता, युगल किशोर सिंह, लाल मोहन यादव, पूनम देवी व अन्य उपस्थित थे.