चौक-चौराहों पर जले अलाव,स्कूल बंद
ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप स्टोन हील इंटरनेशनल स्कूल में पठन-पाठन अत्यधिक ठंड के कारण एक जनवरी 2015 तक बंद कर दिया गया है. विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार, सह डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि ठंड को देखते हुए विद्यालय को बंद कर दिया गया है. दो जनवरी 2015 को […]
ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप स्टोन हील इंटरनेशनल स्कूल में पठन-पाठन अत्यधिक ठंड के कारण एक जनवरी 2015 तक बंद कर दिया गया है. विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार, सह डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि ठंड को देखते हुए विद्यालय को बंद कर दिया गया है. दो जनवरी 2015 को विद्यालय खोल दिये जायेंगे. मालूम हो कि एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड होने के कारण छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी हो रही थी. इसके कारण लोगों का जन जीवन भी अस्त व्यस्त है. इधर कड़ाके की ठंड को देखते हुए ओबरा अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने शहर के चौक चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था राजस्व कर्मचारी शांति देवी को करने को दे दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम शहर के बेल रोड, सब्जी मंडी, देवी स्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी गयी है.