‘सूबे में बसपा की बनेगी सरकार’

झारखंड में एक सीट पर मिली जीत से कार्यकर्ता उत्साहित औरंगाबाद (ग्रामीण)झारखंड चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर मिली जीत ने संजीवनी का काम किया है. इससे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी जीत का झंडा बुलंद करेगी. कुमारी बहन मायावती के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

झारखंड में एक सीट पर मिली जीत से कार्यकर्ता उत्साहित औरंगाबाद (ग्रामीण)झारखंड चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर मिली जीत ने संजीवनी का काम किया है. इससे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी जीत का झंडा बुलंद करेगी. कुमारी बहन मायावती के नेतृत्व में समतामूलक समाज का निर्माण होगा और बिहार में बसपा की सरकार बनेगी. ये बातें गुरुवार को जन नायक कर्पूरी विकास मंच के प्रांगण में आयोजित बसपा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता संगठित होकर चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. बिहार की स्थिति अभी चिंताजनक है. ऐसे में बिखरे समाज को पाटने के लिए जनता बसपा से उम्मीद लगाये बैठी है. नीतीश कुमार व लालू यादव बड़े भाई व छोटे भाई का नाटक कर मंझिले भाई मोदी से मिल कर बिहार को गर्त में डाल रहे हैं. कोडिनेटर प्रभारी बालेश्वर भारती ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार सिर्फ कागज पर काम कर रही है. घोषणाओं का अंबार लगा है. जनता सरकार के कार्यकलापों से त्रस्त हो चुकी है. जिलाध्यक्ष कृष्णा राम, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राम ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं ने देश की दशा ही बिगाड़ दी है. बैठक में धनंजय राम, सुरेंद्र कुमार भारती, रामनिवास प्रजापति व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version